Prahlad Hanuman (प्रह्लाद हनुमान - तुलसीदास द्वारा स्थापित)

0

Prahlad Hanuman
प्रह्लाद हनुमान

मंगलमूर्ति मारुती नंदन। सकल अमंगल मूल निंकंदन॥
पवनतनय संतन हितकारी। ह्रदय बिराजत अवध बिहारी॥
मातु पिता गुरु गणपति सारद। सिवासमेत संभु सुक नारद॥
चरण बंदि बिनवौ सब काहू। देहि रामपदनेहनिबाहू॥
बंदौ रामलखनबैदेही। जे तुलसीके परम सनेही॥

॥ गोस्वामी तुलसीदास द्वारा काशी में स्थापित एकादश रुद्र हनुमान स्वरूप॥

तुलसीदास जी काशी में सर्वप्रथम इसी घाट पर आए। तुलसीदास जी द्वारा ११  (एकादश) हनुमान जी का विग्रह काशी के भीतर स्थापित किया गया प्रह्लाद घाट पर उनके द्वारा स्थापित हनुमान जी का विग्रह प्रह्लाद हनुमान के नाम से सर्वविदित है।  प्रह्लाद तीर्थ के विषय में पढ़ें : यहाँ क्लिक करें

रावण का अंत करने के लिए भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया था। इस समय सभी देवताओं ने अलग-अलग रूप में भगवान राम की सेवा करने के लिए अवतार लिए थे। भगवान शंकर को विष्णु भगवान से दास्य वरदान प्राप्त था। भगवान शंकर ने श्रीराम की सेवा करने के लिए अपना रूद्र अवतार लिया हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारवें रुद्र अवतार हैं। हनुमान जी के जैसा आज तक कोई भक्त नहीं हुआ। इनको देवी देवताओं से अनेक वरदान प्राप्त हुए। श्रीराम भगवान से हनुमानजी को चिरंजीवी होने का वरदान मिला।

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार थे। अतः गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा काशी (वाराणसी सीमा) में हनुमान जी के एकादश रूद्र हनुमान विग्रह  स्थापित किए गए तथा एक विग्रह काशी के बाहर जहां पर हनुमान जी से उनकी भेंट वन (वर्तमान संकट मोचन) में हुई थी उसको लेकर १२ हनुमान मंदिर तुलसीदास जी द्वारा काशी पंचक्रोशी में स्थापित एवं प्राण प्रतिष्ठित किए गए।

GPS LOCATION OF THIS TEMPLE CLICK HERE

EXACT GPS LOCATION : 25.322376475803736, 83.02814502461104


प्रह्लाद हनुमान मंदिर प्रह्लादघाट की सीढ़ियां चढ़ने पर आगे गली में बीचो-बीच है।
Prahlad Hanuman Temple is in the middle of the street ahead of climbing the stairs of Prahladghat.

For the benefit of Kashi residents and devotees:-

From : Mr. Sudhanshu Kumar Pandey - Kamakhya, Kashi


काशीवासी एवं भक्तगण हितार्थ:-                                                   

प्रेषक : श्री सुधांशु कुमार पांडेय - कामाख्याकाशी

॥ हरिः ॐ तत्सच्छ्रीकृष्णार्पणमस्तु ॥


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)