Hundaneshwar
हुंडनेश्वर
स्कन्दपुराण : काशीखण्ड
वरणायास्तटे रम्ये गणौ हुंडनमुंडनौ । क्षेत्ररक्षां विधत्तस्तौ विघ्नस्तंभन कारकौ ।।
तौ द्रष्टव्यौ प्रयत्नेन क्षेत्रनिर्विघ्न हेतवे । हुंडनेशं मुंडनेशं तत्र दृष्ट्वा सुखी भवेत् ।।
वरणा के सुंदर तटों पर गण हुंडन और मुंडन हैं। वे पवित्र स्थान (काशी) की निगरानी और सुरक्षा करते हैं। वे सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं। पवित्र स्थान (काशी) को विघ्नों से मुक्त रखने के उद्देश्य से प्रयत्नपूर्वक उनका दर्शन करना चाहिये। हुंडनेश्वर और मुंडनेश्वर के दर्शन करने के पश्चात भक्त प्रसन्न (सुखी) हो जाएगा।
आनंदकानने येन देवदेवालयः कृतः । इति तस्य समादेशं समाकर्ण्यानुगास्ततः ।।
चक्रुर्देवालयं श्रेष्ठं यावद्व्युष्टा न यामिनी ।।
तावच्छैलेश्वरं लिंगं शैलेशेन प्रतिष्ठितम् । चंद्रकांतमणेश्चंचत्कांतिश्चेतितमंडपम् ।।
अलेखयत्प्रशस्तिं च प्रशस्ताक्षरमालिनीम् । व्याचक्षाणां निजां सर्वं गोत्रेभ्योप्यधिकोन्नतिम् ।।
ततोऽरुणोदये जाते स्नात्वा पंचनदे ह्रदे । शैलराजः कालराजं नमस्कृत्य समर्च्य च ।।
तत्र राशिं समुत्सृज्य परितस्तवरितो ययौ । पार्वतीयैरनुगतः सर्वैरपि निजालयम् ।।
ततः प्रातः समालोक्य गणौ हुंडनमुंडनो । हृष्टौ देवालयं रम्यं वरणायास्तटे शुभे ।।
अदृष्टपूर्वदेवाय निवेदयितुमागतौ । तौ तु दृष्ट्वा महादेवमुमादर्शितदर्पणम् ।।
प्रणम्य दंडवद्भूमौ कृतांजलिपुटौ गणौ । कृताभ्यनुज्ञो भ्रूक्षेपाद्विज्ञप्तिमथ चक्रतुः ।।
देवदेव न जानीवः केनचिद्दृढभक्तिना । अतीव रम्यः प्रासादो निर्मितो वरणातटे ।।
आसायं नैक्षिचावाभ्यां दृष्टोद्यैव प्रगे विभो । गणोदितमितीशानो निशम्याह गिरींद्रजाम् ।।
यदि काशी पहुँचकर कोई शिव मन्दिर बनवाता है, तो मानो उसके द्वारा सभी उत्तम एवं महान मख (यज्ञ) कराये गये हों। यदि देवों के भगवान शिव का मंदिर आनंदकानन में बनाया गया है, तो ऐसा लगता है जैसे सभी बलिदान उनके द्वारा विशेष उत्कृष्टता के साथ किए गए हैं। इस प्रकार उनकी आज्ञा सुनकर, अनुयायियों ने रात होने से पहले एक उत्कृष्ट मंदिर का निर्माण किया। उसी समय पर्वतों के देवता (गिरिराज) द्वारा शैलेश्वर लिंग की स्थापना की गई। चंद्र-पत्थर के रत्नों की चमकदार चमक के कारण पूरा मंडप सफेद हो गया था। गिरिराज ने अन्य सभी पर्वतों पर अपनी श्रेष्ठता का उल्लेख करते हुए, पात्रों के उत्कृष्ट लेखन के साथ एक प्रशंसात्मक शिलालेख भी बनवाया। इसके बाद, भोर होने पर पर्वतों के राजा ने पंचनद के भँवर में पवित्र स्नान किया, कालराज (कालभैरव) को प्रणाम किया, उनकी पूजा की और (रत्नों के) ढेर को चारों ओर फैला दिया। गिरिराज शीघ्र ही अपने सेवकों, पर्वतों के साथ उस स्थान को छोड़कर अपने निवास स्थान को चले गये।प्रातःकाल हुंडन और मुंडन नाम के दो गणों ने वरणा के शुभ तट पर भगवान (शिव) का सुन्दर मन्दिर देखा और प्रसन्न हो गये। वे भगवान को उस मंदिर के विषय में बताने के लिए महादेव के पास आए, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। महादेव को, जिन्हें उमा दर्पण दिखा रही थी, देखकर दोनों गण उनके सामने भूमि पर झुक गए और श्रद्धा से हथेलियाँ जोड़कर खड़े हो गए। जब (शिव द्वारा) भौंहों के इशारे से अनुमति दी गई, तो उन्होंने निवेदन किया: “हे देवों के देव! महादेव! हम नहीं जानते (किसके द्वारा) वरणा के तट पर एक बहुत सुंदर महल (प्रासाद) बनाया गया है। वह दृढ़ भक्ति का व्यक्ति होना चाहिए। हे भगवान, कल सायं तक तो ये हम दोनों को दृष्टिगोचर नहीं था। यह आज सुबह ही देखा गया है।” गणों की यह बात सुनकर ईशान ने पर्वतराज की पुत्री (पार्वती) से बात की।
For the benefit of Kashi residents and devotees:-
From : Mr. Sudhanshu Kumar Pandey - Kamakhya, Kashi
काशीवासी एवं भक्तगण हितार्थ:-
प्रेषक : श्री सुधांशु कुमार पांडेय - कामाख्या, काशी