Vishwabhuja Gauri (विश्वनाथजी की प्रिय सती, महायोगिनी, महादेवी, त्रैलोक्यवंदिता, भुजविंशतिशालिनी, महाविघ्न विनाशिनी विश्वभुजा गौरी)

0

Vishwabhuja Gauri 
(विश्वभुजा या विश्वबाहुका गौरी)

विश्वभुजा देवी दर्शन महात्म्य एवं मुख्य पूजा दिवस

दर्शन महात्म्य (विशिष्ट दिन) :
  • नवरात्रि (शारदीय एवं वासंती) – देवी के दर्शन एवं पूजन का विशेष फल प्राप्त होता है।
  • चैत्र शुक्ल द्वितीया/तृतीया (मनोरथ तृतीया) – इस दिन दर्शन करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।
  • पूर्णिमा एवं अमावस्या – इन तिथियों पर देवी के दर्शन से विशेष कृपा प्राप्त होती है।
  • मंगलवार एवं शुक्रवार – ये दिन विशेष शुभ माने गए हैं, क्योंकि ये देवी पूजन के प्रिय वार हैं।
  • गुप्त नवरात्रि – इस दौरान साधना एवं दर्शन करने से सिद्धि प्राप्त होती है।

मुख्य पूजा दिवस :
  • चैत्र शुक्ल तृतीया (मनोरथ तृतीया) – इस दिन देवी का विशेष व्रत और पूजन करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
  • अष्टमी (दुर्गाष्टमी एवं महाअष्टमी) – शक्ति आराधना का सर्वश्रेष्ठ दिन।
  • नवमी (राम नवमी एवं महानवमी) – देवी के पूर्ण दर्शन और पूजन का विशेष फल।
  • दीपावली एवं आश्विन अमावस्या – देवी के पूजन से समस्त विघ्न दूर होते हैं।
  • गुप्त नवरात्रि सप्तमी, अष्टमी, नवमी – विशेष रूप से सिद्धि प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ दिन।
  • इन विशिष्ट तिथियों पर विश्वभुजा देवी के दर्शन एवं पूजन से भक्तों को सर्वसिद्धि एवं मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

काशीखण्डः अध्यायः ३३

मुने विश्वभुजा गौरी विशालाक्षी पुरः स्थिता । संहरंती महाविघ्नं क्षेत्रभक्तिजुषां सदा ।। २२ ।।
शारदं नवरात्रं च कार्या यात्रा प्रयत्नतः । देव्या विश्वभुजाया वै सर्वकामसमृद्धये ।।२३।।
यो न विश्वभुजां देवीं वाराणस्यां नमेन्नरः । कुतो महोपसर्गेभ्यस्तस्य शांतिर्दुरात्मनः ।। २४ ।।
यैस्तु विश्वभुजा देवी वाराणस्यां स्तुतार्चिता । न हि तान्विघ्नसंघातो बाधते सुकृतात्मनः ।। २५ ।।
हे मुनि! विश्वभुजा गौरी काशी में विशालाक्षी देवी के समक्ष स्थित हैं। वे सदा उन भक्तों के समस्त विघ्नों का संहार करती हैं, जो इस पवित्र क्षेत्र की भक्ति में तल्लीन रहते हैं। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रयत्नपूर्वक देवी की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। विश्वभुजा देवी का श्रद्धापूर्वक पूजन करने से सभी इच्छाओं की पूर्णता होती है। जो मनुष्य काशी में विश्वभुजा देवी को नमस्कार नहीं करता, उसे महान उपद्रवों एवं कष्टों से कभी भी शांति प्राप्त नहीं होती। ऐसा दुष्ट व्यक्ति सदा अशांत ही रहता है। जो पुण्यात्मा भक्तजन काशी में विश्वभुजा देवी की स्तुति और आराधना करते हैं, वे कभी भी विघ्न-बाधाओं से पीड़ित नहीं होते, क्योंकि देवी स्वयं उनकी रक्षा करती हैं।
स्वच्छन्दपद्धतिः
सा योगिनी महामाया स्थातु श्रीर्मस्तके मम । या विश्वबाहुका देवी विश्वनाथप्रिया सती ॥ ५३ ॥
एषा विश्वभुजा देवी विश्वैकजननी परा । असौ बंदी महादेवी नित्यं त्रैलोक्यवंदिता ।। ७७ ।।
वह योगिनी महा माया, श्री स्वरूपिणी देवी मेरे मस्तक पर विराजमान रहें। वही विश्वभुजा देवी हैं, जो विश्वनाथ की प्रिय सती हैं। यह विश्वभुजा देवी ही परम विश्वजननी हैं। वे महादेवी एवं सर्वलोकों द्वारा वंदित हैं और नित्य स्तुति प्राप्त करने वाली हैं।

लक्ष्मीनारायणसंहिता खण्डः १ (कृतयुगसन्तानः) अध्यायः ४७३
कुरु व्रतं मनोरथतृतीयायाः शुभे शुचि । तेन व्रतेन चीर्णेन महासौभाग्यदेन तु ।।६३।।
अवश्यं भविता चेष्टस्तव चैवं मनोरथः । पूज्या विश्वभुजा गौरी भुजविंशतिशालिनी ।।६४।।
वरदोऽभवहस्तश्च साक्षसूत्रः समोदकः । देव्याः पुरस्ताद् व्रतिन्या पूज्य आशाविनायकः ।।६५।।
चैत्रशुक्लद्वितीयायां गृह्णीयान्नियमं शुभम् । ब्रह्मचर्यं भूशयनं प्रातरुत्थाय वै शुचि ।।६६।।
हे शुभे! पवित्र भाव से मनोरथ तृतीया व्रत का पालन करो। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से महान सौभाग्य प्राप्त होता है। इस व्रत के प्रभाव से तुम्हारी सभी इच्छाएं अवश्य ही पूर्ण होंगी। इसमें विश्वभुजा गौरी की पूजा करनी चाहिए, जो बीस भुजाओं से युक्त हैं। उनके समक्ष वरद हस्त, साक्षसूत्र (रक्षासूत्र) एवं मोदक से युक्त आशाविनायक का भी पूजन करना चाहिए। चैत्र शुक्ल द्वितीया के दिन इस पवित्र व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें, भूमि पर शयन करें, प्रातःकाल पवित्र होकर उठें और नियमों का पालन करें।

स्कन्दपुराणम्/खण्डः_४_(काशीखण्डः) : अध्याय 80 
मनोरथ तृतीया व्रत

स्कन्द बोले: हे कमल में उत्पन्न (अग्नि के पुत्र)! जब जगदम्बिका ने उस अद्भुत घटना को देखा, तो उन्होंने महान शिव को नमन किया, जो प्रणाम करने वालों के दुःखों का नाश करने वाले हैं, और उन्होंने कहा—


अम्बिका बोली: हे महादेव! हे ईश्वरेश्वर! यह इस पीठ (धर्मपीठ) की महानता है कि यहाँ पशु और अन्य निम्न जीव भी उस ज्ञान को प्राप्त कर लेते हैं, जो संसार से मुक्ति दिलाने वाला होता है। अतः हे धूर्जटी! इस धर्मपीठ की महिमा को समझकर, मैं आज से धर्मेश्वर के समीप निवास करूँगी। मैं इस लिंग के भक्तों—चाहे वे स्त्री हों या पुरुष—उनकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करूँगी।


ईश्वर बोले: हे देवी! तुमने बहुत ही उत्तम कार्य किया है जो इस धर्मपीठ को स्वीकार कर इसका पालन कर रही हो, क्योंकि यह धर्मपीठ श्रेष्ठ लोगों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करता है। वे ही इस संसार के वास्तविक अधिकारी हैं, वे ही सबके द्वारा सम्मान के योग्य हैं, जो तुम्हारी यहाँ श्रद्धा पूर्वक आराधना करते हैं, हे विश्वभुजे! हे विश्वभुजे! जो सृष्टि की उत्पत्ति, पालन और संहार की अधिष्ठात्री हैं, जो लोग संसारभर में तुम्हारी यहाँ पूजा करेंगे, वे निश्चय ही शुद्ध आत्मा वाले हो जाएँगे। यदि कोई व्यक्ति चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को, जो कि मनोरथ तृतीया कहलाती है, तुम्हारी श्रद्धापूर्वक उपासना करता है, तो मेरी कृपा से उसकी समस्त इच्छाएँ पूर्ण होंगी। हे प्रिये! चाहे वह स्त्री हो या पुरुष, जो तुम्हारा यह व्रत श्रद्धा से करेगा, उसकी समस्त कामनाएँ पूर्ण होंगी और अंततः वह दिव्य ज्ञान को प्राप्त करेगा।


देवी बोली: हे प्रभु! कृपा करके मुझे बताइए, यह मनोरथ तृतीया व्रत कैसा है? इसकी कथा क्या है? इसका फल क्या है? और इसे पहले किसने किया है?


ईश्वर बोले: हे देवी! हे संसार को संसार बंधनों से मुक्त करने वाली! तुमने जो प्रश्न पूछा है, मैं उसका उत्तर दूँगा। यह मनोरथ व्रत अत्यंत गोपनीय और महान व्रतों में श्रेष्ठ है। पूर्वकाल में पुलोमा की पुत्री (शची) ने किसी इच्छित फल को प्राप्त करने के लिए कठोर तप किया, परंतु उसे अपने तप का फल प्राप्त नहीं हुआ। तब उसने अत्यंत भक्ति भाव से प्रसन्नचित्त होकर मेरी पूजा की। उसका स्वर मधुर और कोमल था, और उसने संगीत की लयबद्धता एवं भावों से भरे गीत के साथ मेरी उपासना की। उसका गान अत्यंत मधुर, कोमल एवं मनोहर था। उसकी ताल, लय, स्वर, भाव और समय-संगति सब उत्तम थे। तब मैंने हर्षपूर्वक कहा, "हे पुलोमजा! मुझसे जो भी वर माँगना चाहती हो, माँगो। मैं तुम्हारी इस उत्तम स्तुति और लिंग पूजन से अत्यंत प्रसन्न हूँ।"


पुलोमजा बोली: यदि देवों के स्वामी मुझ पर प्रसन्न हैं, तो हे महादेव! हे महागौरी के प्रियतम! मेरी इच्छित मनोकामना पूर्ण करें। जो देवताओं में सबसे अधिक पूजनीय हो, जो सबसे अधिक सुंदर हो, जो यज्ञों का नियमित रूप से पालन करता हो—वह मेरा पति बने। हे भव! आप प्रसन्न होकर मुझे इच्छित सौंदर्य, इच्छित सुख और इच्छित आयु प्रदान करें। जब भी मैं अपने पति से प्रेमपूर्वक शारीरिक संबंध बनाऊँ, तब मैं उस शरीर को त्यागकर एक नया शरीर प्राप्त कर लूँ। हे भव! हे संसार बंधनों से मुक्त करने वाले! मेरी भक्ति लिंग पूजन में सदा अविचल बनी रहे और मेरी भक्ति बुढ़ापे और मृत्यु का नाश करने वाली हो। यहाँ तक कि यदि मेरे पति का निधन हो जाए, तब भी मैं एक क्षण के लिए भी विधवा न होऊँ, किंतु मेरी पतिव्रता धर्म की मर्यादा भी कभी भंग न हो।


स्कंद बोले: पुलोमजा की इस मनोकामना को सुनकर त्रिपुरारि भगवान कुछ क्षणों के लिए आश्चर्यचकित हो गए और फिर मुस्कराकर बोले—


ईश्वर बोले: हे पुलोमा की पुत्री! जो इच्छा तुमने की है, वह मनोरथ तृतीया व्रत के अनुष्ठान से पूर्ण होगी। इस व्रत को विधिपूर्वक संपन्न करो। यह मनोरथ तृतीया व्रत तुम्हारी इच्छाओं की पूर्ति करेगा। मैं तुम्हें इस व्रत की विधि बताता हूँ, उसे भलीभांति संपन्न करो। यदि इस व्रत को विधिपूर्वक किया जाए, तो यह श्रेष्ठ सौभाग्य प्रदान करने वाला है। हे कन्या! तुम्हारी इच्छाएँ निश्चित रूप से पूर्ण होंगी।


पुलोमा-कन्या बोली: हे शंभु! हे करुणा सागर! हे नतमस्तक लोगों को सभी प्रकार की सिद्धियाँ प्रदान करने वाले! यह व्रत किस प्रकार किया जाता है? इसकी विधि क्या है? इसकी उपासना किस देवता की करनी चाहिए? यह व्रत किस तिथि को किया जाता है? इसकी विधिपूर्वक प्रक्रिया क्या है?


शिव जी बोले: हे पुलोमजा! यह व्रत चैत्र शुक्ल तृतीया को किया जाता है। इस दिन बीस भुजाओं वाली विश्वभुजा गौरी की पूजा की जाती है। व्रती को पहले आशा विनायक (गणेश जी) की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि वे अभयदान देने वाले और वरदायक हैं। उनके हाथों में मोदक और जपमाला होती है। इस व्रत के पूर्व रात्रि में संयमित भोजन करना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर स्नान कर, शुद्ध होकर, इंद्रियों को वश में रखकर, पुण्यस्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लेना चाहिए। प्रातः स्नान के बाद गणेश जी को घृतपूर्ण (घी से बनी मिठाई) का भोग लगाकर उनकी पूजा करनी चाहिए। फिर अष्टभुजा देवी गौरी को अशोक पुष्पों से पूजना चाहिए। उनके लिए अशोक के तने से बनी बाती वाला दीपक जलाना चाहिए। प्रत्येक महीने इस व्रत के लिए निम्नलिखित वृक्षों की दातून करनी चाहिए: जंबू, अपामार्ग, खदिर, जाती, आम्र, कदंब, प्लक्ष, उदुंबर, खर्जूर, बिजौरी और दाडिमी। स्नान के बाद विशिष्ट चंदन एवं गंध से अभिषेक करना चाहिए। पूजा के लिए विभिन्न पुष्पों का उपयोग किया जाता है, जैसे पाटला, मल्लिका, कमल, केतकी, करवीर आदि। प्रत्येक मास में भिन्न-भिन्न नैवेद्य अर्पित करने चाहिए, जैसे कार्तिक में करंभ, माघ में लड्डू, फाल्गुन में मूषिका आदि। यह व्रत पूरे एक वर्ष तक प्रत्येक तृतीया को करना चाहिए। समापन के दिन होम करना चाहिए और आचार्य को वस्त्र, गौ आदि का दान देना चाहिए। इस व्रत की समाप्ति के समय संकल्प लेना चाहिए और आचार्य को समर्पित करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। व्रत की पूर्णता के लिए चार बालकों और बारह कुमारियों को पूजना और भोजन कराना चाहिए। इस व्रत को करने से अविवाहित कन्या को सुयोग्य वर, विवाहिता को अखंड सौभाग्य, निर्धन को धन, दुखी को सुख, और राजा को पुनः राज्य प्राप्त होता है। यह व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है और जो भी इस व्रत को करता है, उसे इच्छित फल अवश्य प्राप्त होता है।


स्कंद बोले: शिव जी की इस वाणी को सुनकर भगवती शिवा हर्षित हो गईं और उन्होंने पुनः पूछा— "हे प्रभु! यदि कोई अन्य स्थान पर इस व्रत को करना चाहे, तो वह मुझे और आशा-विनायक को कैसे पूजे?"


शिव जी बोले: हे देवी! तुमने बहुत उचित प्रश्न किया है। हे विश्वे! तुम काशी में प्रत्यक्ष रूप से विद्यमान हो, अतः वहाँ तुम्हारी विशेष रूप से पूजा की जानी चाहिए। वहाँ तुम्हारी और आशा-विनायक की आराधना करनी चाहिए, जो समस्त विघ्नों को हरने वाले और समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने वाले हैं। जो अन्य स्थानों पर यह व्रत करें, वे तुम्हारी स्वर्णमयी प्रतिमा और गणेश जी की मूर्ति बनवाकर, उन्हें आचार्य को समर्पित करें। इस व्रत को जो एक बार भी करता है, वह परम संतुष्ट और धन्य हो जाता है। पुलोमजा ने इस व्रत को कर अपनी इच्छाएँ पूर्ण कीं। अरुंधती को वशिष्ठ, अनुसूया को अत्रि, सुनिति को ध्रुव जैसा पुत्र, और लक्ष्मी को चारभुजा विष्णु की प्राप्ति इसी व्रत के प्रभाव से हुई। जो कोई इस कथा को ध्यानपूर्वक सुनता है, वह पुण्यबुद्धि को प्राप्त करता है और समस्त पापों से मुक्त हो जाता है।


GPS LOCATION OF THIS TEMPLE CLICK HERE

EXACT GPS : 25.310257796930166, 83.011593887318


विश्वभुजा गौरी विशालाक्षी देवी मंदिर के बगल में धर्मेश्वर महादेव के कूप के पास स्थित है।
Vishvabhuja Gauri is situated next to Vishalakshi Devi temple near the well of Dharmeshwar Mahadev.

For the benefit of Kashi residents and devotees:-
From : Mr. Sudhanshu Kumar Pandey - Kamakhya, Kashi

काशीवासी एवं भक्तगण हितार्थ:-                                                   
प्रेषक : श्री सुधांशु कुमार पांडेय - कामाख्याकाशी
॥ हरिः ॐ तत्सच्छ्रीशिवार्पणमस्तु ॥

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)