Vishweshwarganj or Vrisheshwarganj in Kashi ?? विश्वेश्वरगंज या वृषेश्वरगंज

0


Vishweshwarganj or Vrisheshwarganj in Kashi ?? 

विश्वेश्वरगंज या वृषेश्वरगंज


काशी के कई गणमान्य वासी यह तर्क देते हैं कि विश्वेश्वर गंज में ही भगवान विश्वनाथ का वास था इसीलिए जगह और मोहल्ले का नाम विश्वेश्वरगंज है..

परंतु क्या यह पूर्ण सत्य है आइए जानते हैं वृषेश्वरगंज नाम कैसे पड़ा...

एक बार भगवान शिव, कृति वासेश्वर के रूप में, देवी उमा देवी के साथ बैठे थे, जब नंदी ने अपनी प्रार्थना की और कहा कि इस पवित्र स्थान में भगवान शिव को समर्पित ऐसे 68 स्थान (मूर्तियां / शिवलिंग) हैं। जिन्हें अन्य स्थानों से नंदी द्वारा काशी में लाकर स्थापित किया गया है।

वृषभध्वज तीर्थ से वृषेश्वर नाम से एक महालिंग पवित्र शहर काशी में प्रकट हुआ है। जो भक्त इस लिंग की पूजा करते हैं वे सदैव सुखी (प्रसन्न) रहते हैं।

ठीक इसी प्रकार कामाख्या से कामच्छा, लक्ष्मी जी से लक्सा, गोदावरी नदी से गोदवलिया, मंदाकिनी नदी से मैदागिन, चौरा मां से चौरा (बाद में कबीर चौरा), जालपादेवी से जालपा गली, पातालेश्वर महादेव से पातालेश्वर गली आदि।

इसलिए अब से काशी के वासियों और मूलतः वृषेश्वरगंज के निवासियों को भी पता होना चाहिए कि क्षेत्र का नाम कैसे पड़ा।


वृषेश्वर का स्थान:

वृषेश्वर K.58/78, गोरखनाथ मंदिर परिसर मैदागिन में स्थित है। 
लोग यहां रिक्शा से जा सकते हैं। परिसर में एक वेद पाठशाला है और वृषेश्वर लिंग भूतल के नीचे स्थित है।


काशीवासी एवं भक्तगण हितार्थ 
प्रेषक - श्री सुधांशु कुमार पाण्डेय , कामाख्या  काशी


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)