Shri Vaikunth Madhav
श्री वैकुंठ माधव
वैरोचनेश्वरात्प्राच्यामहं वैकुंठमाधवः ।। तत्र मां भक्तितोभ्यर्च्य वैकुंठार्चामवाप्नुयात् ।। १८४ ।।
मैं वैरोचनेश्वर के पूर्व वैकुंठ माधव रूप में स्थित हूं। वहाँ भक्तिपूर्वक मेरी पूजा करने से भक्त को वैकुंठ में पूजे जाने का लाभ प्राप्त होगा। (KKH-61)
According to a story described in Kashi Khand, Lord Vishnu is present in Kashi in many forms, Baikuntha Madhav is one of them. It is believed that a devotee who worships Lord Vishnu in the form of Vaikuntha Madhava with full devotion, gets the same virtue of worshiping in Vaikuntha.
काशी खण्ड में वर्णित एक कथा के अनुसार भगवान विष्णु काशी में अनेक रूपों में विद्यमान हैं, बैकुंठ माधव उनमें से एक हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त पूरी भक्ति के साथ वैकुंठ माधव के रूप में भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसे वैकुंठ में पूजा करने का वही पुण्य मिलता है।
GPS LOCATION OF THIS TEMPLE CLICK HERE
For the benefit of Kashi residents and devotees:-
From : Mr. Sudhanshu Kumar Pandey
Kamakhya, Kashi 8840422767
Email : sudhanshu.pandey159@gmail.com
काशीवासी एवं भक्तगण हितार्थ:-
प्रेषक : श्री सुधांशु कुमार पांडेय कामाख्या, काशी 8840422767 ईमेल : sudhanshu.pandey159@gmail.com