Atyugra Narasimha (अत्युग्रनरसिंह)

0

 


Atyugra Narasimha

अत्युग्रनरसिंह

दर्शन महात्म्य : नरसिंह जयंती (वैशाख शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी)

जिस दिन भगवान नृसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रहलाद के जीवन की रक्षा की, उस दिन को नरसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है।

काशीखण्डः अध्यायः ६१

अत्युग्रनरसिंहोहं कलशेश्वरपश्चिमे ।। अत्युग्रमपि पापौघं हरामि श्रद्धयार्चितः ।। ९३ ।।

कलशेश्वर के पश्चिम में, मैं अत्युग्रनरसिंह हूं। यदि श्रद्धापूर्वक पूजा की जाये तो मैं घोर पापों के समूह को भी दूर कर देता हूँ।


ॐ वज्रनखाय विद्महे तीक्ष्ण दंष्ट्राय धीमहि | तन्नो नरसिंह प्रचोदयात ||

ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम् ॥
हे क्रुद्ध एवं शूर-वीर महाविष्णु, तुम्हारी ज्वाला एवं ताप चतुर्दिक फैली हुई है। हे नरसिंहदेव, तुम्हारा चेहरा सर्वव्यापी है, तुम मृत्यु के भी यम हो और मैं तुम्हारे समक्षा आत्मसमर्पण करता हूँ।

नृसिंह विग्रह के शास्त्रों ने 10 भेद बताए हैं उसमें से पहला भेद उग्र नरसिंह का है।


नरसिंह विग्रह के दस प्रकार: उग्र नरसिंह, क्रोध नरसिंह, मलोल नरसिंह, ज्वल नरसिंह, वराह नरसिंह, भार्गव नरसिंह, करन्ज नरसिंह, योग नरसिंह, लक्ष्मी नरसिंह, छत्रावतार नरसिंह/पावन नरसिंह/पमुलेत्रि नरसिंह।

GPS LOCATION OF THIS TEMPLE CLICK HERE

अति उग्र नरसिम्हा मंदिर CK. 8/21 गोमठ पर स्थित है।
Ati Ugra Narasimha Temple Located at CK. 8/21 Gomath.

For the benefit of Kashi residents and devotees:-

From : Mr. Sudhanshu Kumar Pandey 

Kamakhya, Kashi 8840422767 

Email : sudhanshu.pandey159@gmail.com


काशीवासी एवं भक्तगण हितार्थ:-                                                   

प्रेषक : श्री सुधांशु कुमार पांडेय

कामाख्याकाशी 8840422767

ईमेल : sudhanshu.pandey159@gmail.com


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)